National Film Awards 2021: बिहार के मनोज बाजपेयी सर्वश्रेष्ठ एक्टर और सुशांत की फिल्म छिछोरे बेस्ट फिल्म चुने गए

बाजपेयी को यह प्रतिष्ठित सम्मान हिंदी फिल्म 'भोंसले' में उनके दमदार एक्टिंग के लिए दिया जायेगा.

National Film Award, MAnoj BAjpaye, SushanSingh RAjput

एक समय था जब बॉलीवुड सिनेमा में बिहार के उम्दा कलाकार के बारे में पूछा जाता था तो लोग शत्रुधन सिन्हा के नाम के बाद खामोस हो जाते थे| मगर अब बॉलीवुड में में बिहार से एक पर एक कलाकार मौजूद हैं| उनकों न सिर्फ लाखों – करोड़ों चाहने वाले हैं, बल्कि अपने एक्टिंग के दम पर प्रतिष्ठित सम्मान भी अपने नाम कर रहे हैं| कल बिहार दिवस था और कल ही बिहार के मनोज बाजपेयी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के 67वें संस्करण में बेस्ट एक्टर का अवार्ड देने की घोषणा हुई|

बाजपेयी को यह प्रतिष्ठित सम्मान हिंदी फिल्म ‘भोंसले’ में उनके दमदार एक्टिंग के लिए दिया जायेगा| उनके साथ ये सम्मान संयुक्त रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म के एक्टर धनुष को भी दिया जायेगा| धनुष को तमिल फिल्म ‘असुरन’ के लिए बेस्ट एक्टर के रूप चुना गया है|

इसी के साथ बिहार के स्व. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के सम्मान के लिए चुना गया है|

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने पर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा, ‘मैं इस फिल्म में विश्वास करने वाले और मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों के लिए बहुत खुश और आभारी हूं. मैं अपने निर्देशक देवाशीष मखीजा और अपने सह-अभिनेताओं संतोष (जुवेकर) और इप्शिता (चक्रवर्ती), मेरे निर्माता संदीप कपूर, पीयूष सिंह, सौरभ (गुप्ता) और इन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं.’

ज्ञात हो कि मनोज की भोसले फिल्म मुंबई में प्रवासियों के सामने आने वाली वास्तविक समस्या से संबंधित है, जो वर्तमान समय में प्रासंगिक है| बाजपेयी गणपत भोंसले की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें फिल्म आलोचकों की तरफ से भी काफी सराहना मिली है|

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस उपलब्धि पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए मनोज बाजपेयी को बधाई दी|

Search Article

Your Emotions