पांच टीमों के साथ शुरू हो रहा बिहार का अपना आईपीएल, जयसूर्या और आरपी सिंह जैसे लोग मेंटर

क्रिकेट को लेकर जो राज्य प्रायः क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार और गुटबाजी के लिए जाना जाता था, वह राज्य अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तर्ज पर अपना लीग शुरू करने जा रहा है| बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) बिहार में बिहार क्रिकेट लीग (Bihar Cricket League) आयोजित करने जा रहा है|

शुक्रवार को पटना क्रिकेट होटल में बिहार क्रिकेट लीग की पहली नीलामी हुई। पांच फ्रेंचाइजी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ पंजीकृत लगभग 100 क्रिकेटरों को चुना। लीग में पांच फ्रेंचाइजी टीमें अंगिका एवेंजर्स, भागलपुर बुल्स, दरभंगा डायमंड्स, गया ग्लैडिएटर्स और पटना पायलट्स भाग ले रही है| मैचों का एक निजी खेल चैनल पर प्रसारण किया जाएगा और बोली प्रति खिलाड़ी 50,000 रुपये रखी गयी थी|

दिलचस्प बात यह है कि पांच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर- सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, डैनी मॉरिसन, आरपी सिंह और वेंकटेश प्रसाद प्रसाद मेंटर के रूप में शामिल हैं।

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों मदनलाल और सबा करीम पटना में बीसीएल की नीलामी के दौरान गेस्ट थे.

वह आईपीएल स्टाइल में बीसीएल पटना के बाढ़ उरजा स्टेडियम में 21-27 मार्च तक खेला जाएगा। पांच फ्रेंचाइजी – पटना पायलट, भागलपुर बुल्स, दरभंगा डायमंड्स, अंगिका एवेंजर्स और गया ग्लेडिएटर्स – राज्य के प्रसिद्ध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अधिकांश टीम मालिकों का जुड़ाव निर्माण और बुनियादी ढांचे से हैं और बिहार में उनके व्यावसायिक हित हैं। विजेता टीम 15 लाख रुपये जीतेगी, जबकि उपविजेता टीम को 10 लाख रूपये मिलेगी। वही प्रत्येक फ्रेंचाइजी की लागत 50 लाख रुपये है।

बीसीएल 2021 के आयोजकों के एलीट स्पोर्ट्स के निशांत दयाल ने कहा, “हम पिछले साल सितंबर से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ इस टूर्नामेंट की योजना बना रहे हैं। इसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का आशीर्वाद प्राप्त है।”

 

AapnaBihar: