बिहार में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया फिर से शुरू, देखिये भर्ती शेड्यूल

Sarkari naukari, job in bihar, job aleart, Government job, Bihar, Job in Bihar, Opportunity Update

बिहार के शिक्षा विभाग ने 94 हज़ार प्रारंभिक शिक्षकों (Primary Teacher) के नियोजन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दिया है| नियोजन से संबंधित टाइम टेबल भी जारी कर दिया है| अभ्यर्थी 15 जून से 14 जुलाई तक तक आवेदन कर सकते हैं| वही 31 अगस्त तक सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी|

पटना हाईकोर्ट के 21 जनवरी 2020 के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से 18 माह का सेवाकालीन डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीईएलएड) कोर्स कर चुके टीईटी पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का एक मौका दिया है|

ज्ञात हो कि राज्य में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पर उस वक्त ब्रेक लगा दी गयी थी, जब एनआईओएस से डीएलएड कर चुके अभ्यर्थियों की डिग्री को एनसीटीई ने अमान्य बताते हुए नियोजन से अलग रखने का निर्देश दिया था|

क्या है टाइम टेबल ?

  • 15 जून से ही आरंभ हो जाएंगी
  • इस तिथि से 14 जुलाई तक मात्र  डीईएलएड वाले टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे
  • 18 जुलाई तक मेधा सूची तैयार होगी
  • 21 जुलाई तक नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन होगा
  • 23 को मेधा सूची का प्रकाशन होगा
  • 24 जुलाई से 7 अगस्त तक मेधा सूची पर आपत्ति की जा सकेगी
  • 12 अगस्त तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा
  • 13 से 22 अगस्त के बीच जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड की मेधा सूची का अनुमोदन होगा
  • जबकि 25 अगस्त को  नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण किया जाएगा
  • 28 अगस्त को आवेदन के साथ संलग्न सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण
  • जबकि 31 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच कर नियोजन पत्र दिया जाएगा

 

 

Search Article

Your Emotions