15 मई से स्पेशल ट्रेन के लिए वोटिंग टिकट भी मिलेगा, स्लिपर का टिकट भी होगा बुक

रेलवे चला सकता है और नयी स्पेशल ट्रेने

ticket booking of India Railway

12 मई से 15 जोड़े यात्री ट्रेन चलाने के फैसले के बाद भारतीय रेलवे खुद को पटरी पर लाने की कवायद कर रहा है| इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग 11 मई को ही IRCTC के वेबसाइट पर शुरू कर दी गयी थी मगर मात्र कुछ ही घंटों में सभी टिकट बिक गयी| अब रेलवे ने 22 मई से वेटिंग लिस्ट भी जारी करने का फैसला किया है| यानी अब वेटिंग टिकट भी कटा सकते हैं| इसके साथ अब एसी ट्रेन के साथ स्लिपर डब्बा भी लगाया जायेगा|

रेलवे ने फर्स्ट एसी में 20 और स्लीपर में अधिकतम 200 तक वेटिंग तक टिकट बुक कराने की मंजूरी दी है। इसके साथ एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव क्लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी में भी वेटिंग टिकट बुक कराए जा सकेंगे। नई व्यवस्था 15 मई से बुक होने वाले टिकट पर लागू होगी।

हालांकि अभी तत्काल टिकट नहीं कटा जायेगा और RAC वाला टिकट भी जारी नहीं की जाएगी|


यह भी पढ़ें: 267 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल हुआ तय


इसके साथ रेलवे ने टिकट कैंसिल करने के संबंध में भी नयी घोषणा की है| स्पेशल ट्रेने से सफ़र कर रहे यात्री को अब टिकट कैंसिल करने पर आम दिनों के हिसाब से पैसा काटकर उनको शेष राशि रिफंड कर दिया जायेगा| इसके साथ ट्रेने खुलने से पहले स्क्रीनिंग के समय जिन यात्रियों को शर्दी, खासी या बुखार के कारण सफ़र करने से रोक दिया जायेगा, उन्हें रेलवे टिकट का पूरा पैसा उसके अकाउंट में भेज देगी|

और ट्रेने चला सकती है रेलवे

खबर आ रही है कि आने वाले दिनों में रेलवे और नयी ट्रेने चलाने का फैसला कर सकती है| ये ट्रेने छोटे शहरों से भी खुल सकते हैं| हालांकि इस संबंध में अभी रेलवे ने कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है| अभी बस 15 स्पेशल ट्रेनों के साथ मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने ही चल रही है|

यह भी पढ़ें: इन देशों से बिहारियों को लेकर 6 विमान गया एयरपोर्ट पर उतरेगी

Search Article

Your Emotions