बिहार के कोरोना हब मुंगेर को इस बिमारी से लड़ने के लिए मिला TRU मशीन, जानें इसके फायदें

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 500 को भी पार कर गया| राज्य में मुंगेर जिला कोरोना के सबसे बड़े हब के रूप में उभर के आया है| अभी तक अकेले मुंगेर में 102 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और रोज इसमें बढ़ोतरी हो रही है| राज्य में कोरोना से मरने वाला पहला व्यक्ति भी इसी जिले से था|

तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में कोरोना का चैन नहीं टूट रहा है जो की बहुत चिंताजनक है| बिहार सरकार ने मुंगेर को कोरोना से लड़ने के लिए एक TRU Machine दिया है| यह मशीन मुंगेर में कोरोना से लड़ने के लिए बहुत ही कारगर हथियार साबित हो सकता है|

इस मशीन से अब जिले में ही कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हो सकेगी। TRU मशीन से सैंपल में नेगेटिव मरीजों का पता लगाया जा सकता है।


यह भी पढ़ें: देशभर से मजदूर घर आने को बेचैन है मगर ये बिहारी मजदूर वापस दूसरे राज्य जा रहें, जाने क्यों?


मुंगेर से पहले सिर्फ पटना के एनएमसीएच में ही यह मशीन उपलब्ध था| जिसके कारण जाँच के लिए हर सैम्पल को पटना भेजा जाता था| इसके कारण जाँच रिपोर्ट आने में बहुत देरी होती थी| वैसे तो कोरोना सैंपल के जांच करने वाले इस मशीन को हर राज्य के हर जिले में देना है मगर मुंगेर में सबसे ज्यादा केस होने के कारण जिले को सबसे पहले प्राथमिकता दी गयी है| इससे मुंगेर में कोरोना जाँच के रफ़्तार में तेजी आएगी और वायरस का चैन तोड़ने में मदद मिलेगी|

जिले के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार के अनुसार, “इस मशीन के लिए सदर अस्पताल के टीबी वार्ड में ही एक लैब बनाया जा रहा है। यहीं पर इस मशीन को लगाया जाएगा।  इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को बड़ी तादाद में सैंपल्स को जांच के लिए पटना भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

यह मशीने सिर्फ नेगेटिव सैंपल का करेगा जाँच

जैसा की सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने बताया, इस मशीन से सिर्फ नेगेटिव सैंपलों की ही जांच हो पायेगी| यानी इससे यह फायदा होगा की आस्पताल को अब बहुत अधिक संख्या में जाँच के लिए सैंपल पटना नहीं भेजनी होगी| अब सिर्फ संदिग्ध सैंपलों को ही जांच के लिए पटना भेजा जाएगा| जिसके कारण कम समय में ज्यादा संदिग्ध सैंपलों की रिपोर्ट आ पायेगी और पॉजिटिव मरीजों का पता लगाना आसन हो पायेगा|


यह भी पढ़ें: Bois Locker Room: भारत में विद्यमान रेप संस्कृति का दुष्परिणाम है


 

AapnaBihar: