Shramik Express: दिल्ली से बिहार जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का टिकट यहाँ से मिलेगा

लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फसे बिहारी मजदूर बिहार लौटने के लिए बेचैन है| हालांकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है और और हर रोज़ हजारों की संख्या में लोग अपने राज्य लौट रहे हैं| मगर अभी भी घर लौटना चाह रहे प्रवासी मजदूरों के अनुपात में चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या काफी कम है|

हर रोज़ Aapna Bihar के अधिकारिक मोबाइल नंबर पर बहुत सारे लोग ट्रेन की जानकारी मांगते हैं| श्रमिक ट्रेनों की टाइम टेबल अग्रिम तौर पर जारी नहीं किया जाता और यात्री खुद से टिकट बुक भी नहीं कर सकते, इससे लोगों को काफी परेसानी हो रही है| वो अनिश्चित्ता में जीने को मजबूर है| उन्हें यह भी नहीं पता की टिकट मिलने कि प्रक्रिया क्या है?

इस विषय पर हमने पहले भी एक लेख लिखा है मगर सबसे ज्यादा फ़ोन दिल्ली से आ रही है, इसलिए इस लेख में खासकर दिल्ली की प्रक्रिया बताई जा रही है| हालांकि लगभग सभी राज्यों में यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है| अन्य राज्यों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें| 

सबसे पहले आपको अपना नाम रजिस्टर करवाना होगा

बतक 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से बिहार आ चुके हैं| अगर आप चाहते हैं कि इसके बाद दिल्ली से खुलने वाले स्पेशल ट्रेन का टिकट आपको भी मिले तो इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार द्वारा प्रवासियों को घर जाने के लिए बनाये गये रजिस्ट्रेशन पोर्टल में अपना नाम रजिस्टर करवाना होगा|

नोट: यहाँ ध्यान देनी वाली बात यह है कि वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण वेबसाइट का सर्वर डाउन रहता है| मगर रजिस्ट्रेशन के लिए एक मात्र विकल्प है|

रजिस्टर कराये लोगों को ही दिया जाता है टिकट

ट्रेन रेलवे चलती है मगर राज्य सरकार के निर्देश पर ही ट्रेन अभी खुल रही है और राज्य सरकार ही टिकट के वितरण से लेकर रेलवे स्टेशन तक लोगों को ले जाती है| जब दिल्ली से अगली ट्रेन चलाने का फैसला होगा तब दिल्ली सरकार रजिस्टर किये लोगों को ही बारी-बारी से टिकट जारी करेगी| इसके लिए दिल्ली सरकार ने नोडल ऑफिसर की तैनाती भी की है| जिनको टिकट मिलेगा उनको दिल्ली सरकार ही संपर्क कर जानकारी देगी और रेलवे स्टेशन तक लेकर आयेगी|


यह भी पढ़ें: पंजाब और हरियाणा से भी बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन की टिकट कैसे मिलेगी?


दिल्ली स्थित बिहार भवन करें संपर्क

दिल्ली में फसे बिहारी मजदूर दिल्ली स्थित बिहार भवन से भी मदद की गुहार लगा सकते हैं| सरकार दावा कर रही है कि बिहार भवन से हजारों मजदूरों की मदद हो रही है मगर जारी हेल्पलाइन नंबर काम नहीं करने का भी आरोप है| हालांकि सरकार का दावा है कि कण्ट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रही है| यह रही बिहार भवन दिल्ली का हेल्पलाइन नंबर – 011-23792009 और  011-23014326

यहाँ भी आप आप संपर्क कर सकते हैं – Shri Kumar Digvijay, Joint Labour Commissioner. Tel: (011)-230792319 E-Mail: jlcbiharbhawan@gmail.com

AapnaBihar: