आज दिल्ली से 1200 मजदूरों के साथ स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी, जानें टाइम टेबल

देश भर से श्रमिक ट्रेन मजदूरों को लेकर रोज बिहार पहुँच रही है| राजधानी दिल्ली से भी आज पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुल रही है| मुजफ्फरपुर जाने वाली यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर बाद 3:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी।

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली यह ट्रेन मुरादाबाद, सीतापुर, गोरखपुर और छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर जाएगी मगर इन स्टेशन पर किसी को उतरने एवं ट्रेन पर चढ़ने की इज़ाज़त नहीं होगी| सिर्फ रेलवे स्टाफ बदलने के लिए ट्रेन रुकेगी|

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में 24 डिब्बे होंगे, जिनमें दो गार्ड का डिब्बा 14 स्लीपर क्लास के डिब्बे और आठ जनरल या सेकंड क्लास के कोच होंगे जिसमे कुल 1200 यात्री सवार होंगें|


यह भी पढ़ें: कैसे मिलेगा स्पेशल ट्रेन का टिकट?


ट्रेन से कौन यात्री बिहार जायेंगे और किसको टिकट मिलेगा वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार तय करेगी| सभी यात्रियों के स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ट्रेन से बिहार भेजा जायेगा|

आपको ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार के शेल्टर होम में 10,000 के करीब प्रवासी मजदूर रह रहे हैं| हाल ही में दिल्ली सरकार ने मजदूरों को अपने राज्य भेजने के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की थी| जिसका काम था घर भेजने वाले मजदूरों का लिस्ट बनाकर उन्हें टिकट उपलब्ध करवाना| इसके अलावा टिकट लेने कि कोई व्यवस्था नहीं है| बिना टिकट के कोई भी यात्रा करने की कोशिश करेगा उसको दंडीत किया जाएगा।

 

AapnaBihar: