बिहार सरकार ने अब पेट्रोल पर 17 और डीजल पर 12 रुपए वसूलेगी टैक्स

पेट्रोल और डीजल के दाम में दो- दो रुपए की बढ़ोतरी

लॉकडाउन में सरकार का खर्च कई गुना बढ़ गया है तो वहीं आमदनी कई गुना कम गया है। देश के कई राज्य सरकार शराब बिक्री और पेट्रोल-डीजल पर कई गुना कर वृद्धि कर राजस्व उगाही कर रही है। बिहार में शराबबंदी है, इसलिए यहां राज्य सरकार शराब से सरकारी खजाने में पैसा तो नहीं ला सकते। मगर दूसरे राज्यों के तरह बिहार ने भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है।

राज्य सरकार अब पेट्रोल पर 26 फीसदी या 16.65 रुपये और डीजल पर 19 फीसदी या 12.33 रुपए प्रति लीटर वैट वसूलेगी। यानी आज से नई दरें लागू हो जाने के बाद पेट्रोल और डीजल केे किमत मेें दो-दो रूपयेे प्रति लीटर की ईजाफा हो गया है।

इसके अलावा पटना को फिर से डूबने से बचाने के लिए कैबिनेट ने बुडको को 70.42 लाख रुपए खर्च करने की स्वीकृति भी दी है। इस राशि से खराब पड़े शाम्प हाउस को ठीक कराया जाएगा। 

इसके साथ बेगूसराय के मटिहानी, बरौनी और बेगूसराय प्रखंड में अर्सेनिक प्रभावित 111 गांव टोलों में शुद्ध जल पर 253 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।  वहीं भागलपुर के कहलगांव और पीरपैंती ब्लॉक के 141 गांव टोले में शुद्ध पानी के लिए 267 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।

Search Article

Your Emotions