नोएडा-ग्रेटर नोएडा के इन स्टेशनों से बिहारी मजदूरों के लिए चलेगी चार ट्रेनें, देखें टाईम टेबल

दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से मजदूरों के लिए 4 स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया है

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को बिहार आने को लेकर बड़ी खबर है| दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से मजदूरों के लिए 4 स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया है| ये ट्रेने शनिवार (16 मई) से ट्रेनें चलाई जाएंगी| पहले चरण में ये ट्रेने सिर्फ बिहार के मजदूरों के लिए चलाई जायेंगी| यह जानकारी नॉएडा के जिला अधिकारी ने दी| उन्होंने कहा ये ट्रेने राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर ट्रेनों को चलाया जा रहा है|

जिलाधिकारी ने बताया कि दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेने चल रही थी मगर दिल्ली और एनसीआर के बीच आवाजाही बंद है| जिससे मजदूरों को काफी दिक्कत आ रही थी| यहाँ से ट्रेने खुलने के बाद नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को परेसानी कम होगी|

16 मई से चलने वाली ट्रेनें जानकारी

  • दादरी से औरंगाबाद, सुबह 11 बजे.
  • दनकौर से बक्सर, दोपहर 12 बजे.
  • दादरी से रोहतास, शाम 3 बजे.
  • दनकौर से सीवान, शाम 4 बजे.

किसको मिलेगा टिकट?

यहाँ से खुलने वाली ट्रेनों का टिकट उसी को मिलेगा जो सरकार के जन सुनवाई पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है| इसके साथ ही जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनसे भी इसे कराने की अपील की गई है| विज्ञप्ति में कहा गया है कि पंजीकरण के आधार पर ट्रेन के टिकट की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएगी|

जन सुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें — http://jansunwai.up.nic.in/covid19_migrant_application

सरकार ने शख्त हिदायत दी है कि जिन लोगों को मोबाइल पर मैसेज आया है वही लोग स्टेशन पहुंचें| बिना रजिस्ट्रेशन के टिकट नहीं  मिलेगा| जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे अभी भी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाए|

 

 

Search Article

Your Emotions