Bihar Board Results: जानिए कब आयेगा बिहार बोर्ड मेट्रिक का रिजल्ट?

आनंद किशोर

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट तो लॉकडाउन के शरुवात में ही जारी कर दिया गया था मगर मेट्रिक का रिजल्ट फस गया था| इसके बाद मैट्रिक रिजल्ट के आने के तारीख को लेकर छात्रों में असमंजस कि स्थिति पैदा हो गयी थी| बिहार बोर्ड के शुत्र से आ रही खबर के अनुसार मेट्रिक का रिजल्ट मई महीने के अंत तक आ जायेगा|

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के निर्देश पर कापियों को चेक करना शुरू कर दिया गया है| बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि 10 मई तक सभी कापियों की जांच हो जाने की संभावना है| 


यह भी पढ़ें: हर साल बिहार बोर्ड के रिजल्ट आने पर अपना मुंह फाड़ के चिचियाने वाले लोग, जरा सुनों


कहाँ चेक करें रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यहाँ चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट–

biharboardonline.in

bsebssresult.com

biharboardonline.bihar.gov.in

 biharboard.ac.in

 bsebinteredu.in

indiaresults.com 

ज्ञात हो की बिहार बोर्ड इसबार सबसे पहले मेट्रिक और अन्तर का रिजल्ट घोषित करने जा रहा था| अप्रैल में इंटर कि रिजल्ट तो घोषित हो गयी मगर मेट्रिक का रिजल्ट लॉकडाउन में फस गया| बिहार बोर्ड क लिए सबसे रहत की खबर यह रही कि नियोजित शिक्षकों ने महीनों से चल रहे अपने हरताल को वापस ले लिया है| जिसके कारण मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य तेज हो गया है|

अगर पिछले साल के मेट्रिक के रिजल्ट की अगर बात करें तो 2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं बोर्ड के मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी कुल मिलकर रिजल्ट काफी अच्छा था|

इंटर के उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटिनी के लिया आवेदन करें

इसी बीच बिहार बोर्ड ने 8 मई से 25 मई तक इंटरमीडिएट की कापियों के स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए छात्रों को 70 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा|


यह भी पढ़ें: छह देशों में भारत के राजदूत है बिहार बोर्ड के छह पूर्व टॉपर


AapnaBihar: