Special Train: आज इन राज्यों से 32 ट्रेनों से 47 हज़ार प्रवासी मजदूर बिहार आयेंगें

Shramik Special train from delhi to Bihar

आज देश के अलग-अलग राज्यों से 32 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार पहुंचेगी| इन ट्रेनों से 46 हजार 795 प्रवासी मजदूर बिहार आ रहे हैं| गुरुवार को भी 34 ट्रेनों से 51 हजार लोग आए। सभी लोगों को प्रशासन ने स्टेशन पर बसों पर बैठकर प्रखंड स्तर पर बने क्व़ारंटीन सेंटरों में भेज दिया गया| जहाँ 21 दिनों के क्व़ारंटीन’ अवधि पूरा होने के बाद ही उन्हें घर भेजा जायेगा|

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आज जो 32 ट्रेनें आएँगी, उनमें पंजाब से छह, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र से चार-चार, दिल्ली, राजस्थान और तमिलानाडु से तीन-तीन शामिल हैं।


यह भी पढ़ें: आज से स्पेशल ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट भी मिलेगा


आज आने वाली ट्रेने बिहार के अलग-अलग जिलों के रेलवे स्टेशन पर रुकेगी| जिनमें मोतिहारी, सीवान, सुपौल, कटिहार, अररिया, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बांका, दानापुर, छपरा, पूर्णियां, दरभंगा और भोजपुर स्साटेशन मिल है|

बिहार में कोरोना के मामले एक हज़ार के करीब पहुंचा

बिहार में गुरुवार को 46 नए कोरोना मरीजों के पहचान के बाद राज्य में कोरोना के 999 मामले हो गए| उससे एक दिन पहले बुधवार को भी 79 नए मरीज मिले थें| मुंगेर जिला 122 मरीजों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बना हुआ है| वहीं राजधानी पटना 99 मरीजों के साथ सूची में दूसरे पायदान पर है|

खबर है कि बिहार का एक आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है| किसी भी अधिकारी का पॉजिटिव होने का यह राज्य में पहला केस है| सरकार ने उस अधिकारी को क्व़ारंटिन में भेज दिया है| वहीं राज्य के आईपीएस अधिकारियों का भी टेस्ट किया गया है मगर सभी नेगेटिव पाए गए हैं|


यह भी पढ़ें: बिहार में सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने का मिला निर्देश, मगर ये है शर्त


 

Search Article

Your Emotions