Coronavirus: न अंबानी, न अडानी, कोरोना से लड़ाई के लिए बिहारी अनिल अग्रवाल ने दिया 100 करोड़

कोरोना के कारण देश अभी मुश्किल के घड़ी में है| हर मुश्किल घड़ी में सबसे ज्यादा नुकसान गरीब लोगों को होता है| कोरोना से बचाव के लिए लोग काम सब छोड़ कर घर में बैठे हैं| इस घड़ी में सरकार से ही सबको उम्मीद है मगर इस लड़ाई में सरकार को भी आर्थिक मदद की जरुरत है| इसके लिए बिहार के उद्योगपति अनिल अग्रवाल आगे आये हैं|

अनिल अग्रवाल ने कोरोना को रोकने के लिए 100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है|

अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस महामारी से लड़ाई के लिए 100 करोड़ देने का वचन दे रहा हूं| हमें देश की जरूरत के लिए वचन के तहत यह कर रहे हैं| यह वह समय है जब देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है| बहुत से लोग भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं और मैं खासकर रोज कमाकर गुजारा करने वालों के लिए चिंतित हूं. हम अपनी तरफ से मदद की पूरी कोशिश करेंगे|’

इसी तरह पेटीएम के संस्थापक विजय शर्मा ने कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये देने की बात कही है|

आनंद महिंद्रा ने की शुरुआत

गौरतलब है कि कारोबार जगत से सबसे पहले महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मदद के लिए आगे आते हुए रविवार को ऐलान किया था कि वह अपनी पूरी सैलरी इसके लिए स्वेच्छा से दान करेंगे| उन्होंने अपने सहयोगियों से भी कोरोना से जुड़े फंड लिए दान करने को कहा| उन्होंने अगले महीनों में और योगदान करने की बात कही|

AapnaBihar: