बिहार के सुमंत बने फोर्ब्स ऑनलाइन प्रतियोगिता का टॉपर, अमेरिका-यूरोप विशेषज्ञों को छोड़ा पीछे

Sumant Primal, PAtna, Forbes Magzine

पटना के सुमंत परिमल ने प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स (Forbes) द्वारा आईटी प्रोफेशनल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विशेषज्ञों की ऑनलाइन कराई गई एक प्रतियोगिता को जीता है| इस प्रतियोगिता को जितने वाले वह पहले भारतीय है|

करीब दो महीने तक चली ऑनलाइन प्रतियोगिता में इस बिहारी ने अमेरिका, यूरोप, एशिया व ऑस्ट्रेलिया के विख्यात आईटी और एआई विशेषज्ञों को पीछे छोड़ा है। सुमंत की रेटिंग सबसे ऊंची रही, जिससे उन्हें फोर्ब्स ने वैश्विक विशेषज्ञों के पैनल में टॉप पर रखा है।

पटना के राजा बाजार के रहने वाले सुमंत ने मैसूर विश्वविद्यालय से एम.टेक और जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीट्यूट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI), जमशेदपुर से एमबीए किया है| वो कई वर्षों तक बोकारो स्टील प्लांट में अधिकारी रहे| इसके बाद उन्होंने पांच वर्षों तक अमेरिका में रिसर्च किया|

सुमंत दिल्ली-एनसीआर में 5ज्वेलर्स रिसर्च चीफ एनालिस्ट के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने एआई और रोबोटिक्स पर पांच साल तक काम किया है। ग्रेटर नोएडा में रोबोटिक्स टेक्नो. पार्क के प्रस्ताव में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि दुनिया की प्रतिष्ठित टेक कंपनियां जैसे- आईबीएम, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न एआई पर काम कर रही हैं।

Search Article

Your Emotions