2147 Views

जेईई मेन द्वितीय चरण का रिजल्ट जारी, अविनाश बनें बिहार टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन द्वितीय चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है। दिल्ली के शुभान श्रीवास्तव ने देशभर में टॉप किया है। वहीं अविनाश भारद्वाज बिहार स्टेट टॉपर हैं। टॉपर होने के बावजूद अविनाश 100 परसेंटाइल रैंक लानेवाले 24 छात्रों की सूची में जगह नहीं बना पाए हैं। देशभर में कर्नाटक के केविन मार्टिन दूसरे, मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा तीसरे और पंजाब के जयेश सिंगला चौथे स्थान पर हैं।

परीक्षा में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 89.7548849 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 78.2174869 परसेंटाइल है। ओबीसी का 74.3166557, एससी का 54.0128155 तथा एसटी का 44.3345172 परर्सेंटाइल कटऑफ है।

जेईई एडवांस के लिए 2.49 लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं। इस साल पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण छात्रों को 10 फीसद आरक्षण मिला है। इनका रैंक ईबीएस कैटेगरी में जारी किया गया है।

सुपर-30 के सभी 23 छात्र सफल

अभयानंद सुपर-30 से कुल 23 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी और सभी इसमें सफल हुए हैं। संस्थान के निदेशक अभयानंद ने उनके यहां के सत्यम कुमार को ओवरऑल में 560वां और कमजोर आयवर्ग में 38वां रैंक मिला है। उसने गणित में 100 परसेंटाइल और ओवरऑल में 99.959 पसरेंटाइल हासिल किया है। वहीं मेंटर्स एडुसर्व के पवन कुमार ने 331 वां रैंक हासिल किया है। उसने 99.965 परसेंटाइल हासिल किया है। जनवरी और अप्रैल की परीक्षा में शामिल हुए 6 लाख 8 हजार 440 छात्रों में से 2 लाख 97 हजार 932 छात्रों ने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार लाया है। जेईई मेन की परीक्षा देशभर के 267 शहरों के 470 केंद्रों पर ली गई थी जिसमें से 9 शहर विदेश के हैं।

 

Search Article

Your Emotions