22 वर्षों के बाद पटना में होगा रणजी मैच का आयोजन, फ्री पास की व्यवस्था

भारतीय क्रिकेट में बिहार का 18 साल का वनवास ख़त्म होते ही बिहार क्रिकेट के अच्छे दिन आने लगे हैं| बिहार क्रिकेट टीम को रणजी खेलने का मौका मिलने के बाद अब बिहार रणजी मैच का आयोजन करने जा रहा है| 22 वर्षों के बाद 28 नवम्बर को पटना का मोईन-उल-हक स्टेडियम रणजी मैच का आयोजन करने जा रहा है|

एमएच स्टेडियम में बिहार और सिक्किम के बीच 28 नवंबर को मैच होगा| मैच के मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी होंगे। रणजी मैच को देखने के लिए फ्री पास की व्यवस्था की गई है। फ्री इंट्री पास मोइनुल हक स्टेडियम के बीसीए कार्यालय, बीसीए कार्यालय होटल वेलकम पैलेस, भट्टाचार्य रोड, होटल पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल, अनिसाबाद, मुन्ना जी का क्रिकेट कैंप, मोइनुल हक स्टेडियम (बाहरी परिसर), अंशुल क्रिकेट एकेडमी, शिवाला में भी उपलब्ध है।

चार मैचों का होगा आयोजन

पटना का एमएच स्टेडियम 4 मैचों का आयोजन करने जा रहा है| 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक सिक्किम के खिलाफ, 6 से 9 दिसंबर तक अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ, 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक नगालैंड के खिलाफ, 7 जनवरी से 10 जनवरी तक मणिपुर के खिलाफ। पटना के अलावा बिहार क्रिकेट टीम को आगे शिलांग में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक मेघालय टीम के खिलाफ और जोरहट में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक मिजोरम टीम के खिलाफ मैच खेलने हैं।

गौरतलब है कि विगत वर्ष क्रिकेट में मान्यता मिलने के बाद बिहार क्रिकेट टीम विजय हजारे ट्रॉफी समेत 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 7 मैचों में टीम को जीत मिली है।

AapnaBihar: