रिलीज़ से पहले ही आनंद कुमार की बायोपिक ने मचाया धूम, बनाया यह रिकॉर्ड

5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के विशेष मौके पर आनंद कुमार के जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘सुपर 30’ का पोस्टर जारी किया गया| पोस्टर जारी करते ही ‘सुपर 30’ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला विषय बन गया| पिछले सप्ताह गूगल पर ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘सुपर 30’ सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा था|

गूगल ने इसकी जानकारी अपनी साइट पर दी है| गूगल ने अपने सोशल साइट पर एक छोटा-सा वीडियो क्लिप भी जारी किया है, जिसमें ऋतिक रोशन को आनंद कुमार की तरह पढ़ाते दिखाया गया है|

इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए आनंद कुमार अपने अधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा की पूरी दुनिया भर में फैले अपने तमाम शुभचिंतकों को मैं तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिनके आशीर्बाद और शुभकामनायों के बदौलत पिछले हफ्ते पोस्टर रिलीज़ के बाद न सिर्फ सोशल मीडिया पर सुपर 30 छाया रहा बल्कि गूगल में सर्च किये जाने वाले टॉपिक में नंबर-वन रहा | दोस्तों, जब आगाज ऐसा है तब अंजाम जरुर यादगार होगा |

ज्ञात हो कि फिल्म में ऋतिक रोशन सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की भूमिका में दिखेंगे| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था ‘सुपर 30’ पर बन रही बायोपिक अभी रिलीज नहीं हुई, लेकिन अभी से यह लोगों की पहली पसंद बन गई है|

 

 

AapnaBihar: