खुशखबरी: बिहार के ओमप्रकश सिंह बने यूपी पुलिस के नए डीजीपी

बिहार के ओमप्रकश सिंह बने यूपी पुलिस के नए डीजीपी, वो वर्तमान डीजीपी श्री सुलखान सिंह की जगह लेंगे।

बिहार के गया में उनका बचपन बीता है ओमप्रकश सिंह को इंडियन पुलिस मेडल से तीन नवाज़ा जा चुका है। बिहार के इस लाल पर इलाहबाद कुंभ के सफल आयोजंन का जिम्मा भी रह चुका हैं।

ओमप्रकश सिंह अभी सीआईएसएफ के डीजी हैं, 1983 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह को कानून, सुरक्षा, खूफिया और अपराध की रोकथाम तथा प्रबंधन में व्यापक अनुभव रहा है। श्री सिंह ने अब तक भारत सरकार के विभिन्न संस्थाओं जैसे पीएम सिक्योरिटी, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में उच्च पदों पर अपनी सेवाऐं दे चुके हैं।

एनडीआरएफ ने इनके नेतृत्व में प्राकृतिक आपदाओं के समय बहादुरी और डटकर काम किया है जिससे लाखों लोगों की जान बची है। चाहे वो जम्मू और कश्मीर की बाढ हो या नेपाल का प्रलयंकारी भूकंप। ओपी सिंह के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर किये गए एनडीआरएफ के कार्यों की सराहना नेपाल की सरकार और यूनाइटेड नेशन ने भी की है।

पाठको को ये भी बताना चाहेंगे की 17 सितंबर को भी अपना बिहार ने उनके DGP बनने की संभावना जताई थी

अपना बिहार उन्हे शुभकामना देता है और आशा करता है की वो बिहार का नाम रोशन करते रहेंगे ।

Chandra Bhushan: An Engineer by profession, Founder Trustee - Gyan Uday Foundation, देशहित सर्वोपरि, सपना बिहार को साक्षारता में सबसे ऊपरी पायदान पर पहुंचना