खुशखबरी: छठ बाद बिहार से बाहर जानें वालो लोगों के लिए 43 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्‍ट

दिवाली से छठ तक बिहार आने-जाने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल तो रहती ही है साथ ही छठ बाद भी बिहार से बाहर जाने के लिए भी ट्रेन के टिकटों को लेकर भी वही हालत होते हैं| फिलहाल, पटना से बाहर आने-जाने वाली किसी रेगुलर ट्रेन में जगह नहीं है. मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में तो लंबी वेटिंग है, लेकिन रेलवे बिहार से बहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दिया है|

भारतीय रेलवे दीपावली व छठ पूजा के के बाद से वापस लौटने वाले लोगों की सुविधा के लिए दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इस कड़ी में नई दिल्ली, दिल्ली व आनंद विहार टर्मिनल से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा एवं कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल पूर्व मध्य रेल ने जारी किया है।

इसमें 01658 पटना से हबीबगंज, 07640 सिकंदराबाद एवं 09042 उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इसके साथ ही दरभंगा से दिल्ली, गया से आनंद विहार, सहरसा से आनंद विहार, दरभंगा से सिकंदराबाद, रक्सौल से सिकंदराबाद तथा रक्सौल से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से 12 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें पटना से भगत की कोठी के लिए 04866, पटना से भुवनेश्वर के लिए 08450, पटना से उधना के 09042 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

इसके साथ ही बरौनी से नई दिल्ली, रक्सौल से आसनसोल, बरौनी से सिकंदराबाद, मुजफ्फरपुर से हावड़ा, सहरसा से अंबाला, सहरसा से आनंद विहार, दरभंगा से आनंद विहार व दरभंगा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जबकि 29 अक्टूबर को 03512 पटना से आसनसोल व पटना से आनंद विहार के लिए 02365-66 एवं 04003 स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह पटना जंक्शन से रविवार व गुरुवार को 14.20 बजे 9 नवंबर तक प्रस्थान करेगी।

आनंद विहार से यह सोमवार व शुक्रवार को 18.45 बजे रवाना होगी। 30 अक्टूबर को जयनगर से आनंद विहार, सहरसा से आनंद विहार, पटना से हबीबगंज, उधना व इंदौर के लिए, दरभंगा से अंबाला, आनंद विहार व दिल्ली के लिए, सहरसा और सिंगरौली से चोपन के लिए 03303 व 03304 नंबर की ट्रेन 26 अक्टूबर तक चलेगी। 31 अक्टूबर को 6 ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिनमें पटना से उधना व आनंद विहार के स्पेशल ट्रेनें भी चलेगी। एक नवंबर को 6 स्पेशल ट्रेनों में दानापुर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए 03252-51 स्पेशल ट्रेन दानापुर से बुधवार व न्यू जलपाईगुड़ी से गुरुवार को चलेगी।

जबकि दो नवंबर को 6 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसमें पटना से रांची व आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। तीन नवंबर को 9 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा जिसमें पटना से उधना के लिए भी ट्रेन चलेगी। 05228-27 नंबर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-हावड़ा-मुजफ्फरपुर 30 अक्टूबर तक चलेगी। 04404-03 नंबर की टे्रन नई दिल्ली से बरौनी के बीच एक नवंबर से चलेगी।

दिल्ली से यह प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार तथा बरौनी से बुधवार व शनि को चलेगी। 04406-05 नंबर की स्पेशल ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार के लिए 31 अक्टूबर तक चलेगी। यह सप्ताह में दो दिन चलेगी। 04041-42 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से बुधवार व शनिवार तथा जयनगर से गुरुवार व सोमवार को 31 अक्टूबर तक चलेगी। 04974-73 फिरोजपुर दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन दो नवंबर तक चलेगी।

04044-43 आनंद विहार गया स्पेशल ट्रेन गुरुवार को आनंद विहार से एवं शुक्रवार को गया से चलेगी। 04424-23 आनंद विहार सहरसा स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर तक चलेगी। 03043-44 नंबर की ट्रेन हावड़ा से शुक्रवार एवं रक्सौल से शनिवार को 28 अक्टूबर तक चलेगी। 03511-12 नंबर की ट्रेन आसनसोल से पटना के बीच 29 अक्टूबर तक चलेगी। 08611-12 पटना-रांची-पटना के लिए 30 अक्टूबर तक चलाई गई है।

रांची से यह बुधवार एवं पटना से गुरुवार को चलेगी। 07005-06 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद 3 नवंबर तक चलाई जाएगी। 07007-08 सिकंदराबाद दरभंगा स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर तक चलेगी। 01657-58 हबीबगंज-पटना-हबीबगंज 30 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। 04865 भगत की कोठी पटना स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर तक चलेगी। 07091-92 सिकंदराबाद रक्सौल तीन नवंबर तक चलेगी।

09305-06 इंदौर पटना इंदौर स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर तक चलेगी। 04004-03 आनंद विहार पटना स्पेशल ट्रेन एक नवंबर तक चलेगी। 08449 भुवनेश्वर पटना स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर तक चलेगी। 07009-10 सिकंदराबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी। 03041-42 हावड़ा रक्सौल 3 नवंबर तक चलेगी।

इसके साथ ही पटना से रांची, हबीबगंज, सिकंदराबाद, उधना, भगत की कोठी, भुवनेश्वर, आसनसोल, आनंद विहार, इंदौर, अहमदाबाद, एवं न्यू जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेनें चलेंगी। 09411-12 अहमदाबाद-पटना 29 नवंबर तक चलेगी। 02791-92 सिकंदराबाद बरौनी 28 अक्टूबर तक चलेगी। 07639-40 सिकंदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर तक चलेगी।

09041-42 उधना पटना 7 नवंबर तक, 04022-21 आनंद विहार जयनगर, 04024-23 नई दिल्ली दरभंगा, 04026-25 नई दिल्ली-पटना एवं 04028-27 नई दिल्ली-सहरसा के लिए चलाई जा रही है। इसी तरह 04030-29 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, 04036-35 नई दिल्ली-दरभंगा, 04452 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर-आनंदविहार एवं सरङ्क्षहद-सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी तरह 23 जोड़ी ऐसी भी ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो दूसरे स्टेशनों से खुलती तो हैं परंतु पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र होकर गुजरती है।


Source: Dainik Jagran

AapnaBihar: