खुशखबरी: सात दिनों में रौशनी से जगमगा उठेगा नवनिर्मित जेपी सेतु !

गांधी सेतु के भार को कम करने और बिहारवासियों को राहत देने के लिए जेपी सेतु दिन की रोशनी में भले ही दिलकश लगता है, लेकिन रात होते ही यह किसी भुतहा जगह से कम नहीं लगता। दूर तक पसरा अंधेरा और पुल का सन्नाटा पूरे सफर के दौरान डराता है। पुल पर न तो कोई सुरक्षा इंतजाम है और न पुलिस का पहरा।

 

अभी दोनों ओर के संपर्क पथ भी अंधेरे के आगोश में हैं मगर जल्द ही यह समस्या दूर होने वाली है । सातदिनों में जेपी सेतु सड़क पुल रात में भी रौशन रहने लगेगा। लाइट और केबल लगाने का काम जोर-शोर से चल रहा है।

 

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 7 दिनों में स्ट्रीट लाइट का केबल लगा दिया जाएगा। अभी पाया नंबर 21-22 तक केबल लगा दिया गया है। स्ट्रीट लाइट के लिए दो बूस्टर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

AapnaBihar: