Alert : बिहार में बाढ़ का खतरा, कई नदीयां उफान पर।

बिहार में लगातार हो रही बारिश और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़ने के कारण कोसी व बागमती नदियां उफना गई है। लोगों को सताने लगा बाढ़ का डर।

उफनाई नदियों का पानी अब तटबंध के भीतर इलाके के साथ-साथ दियारा क्षेत्र के मैदानी इलाके में फैलने लगा है। कई स्परों पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया है।

कटिहार में महानंदा नदी उफान पर है। हालांकि जहां दबाव बना हुआ है वहां कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में इंजीनियर कैम्प किये हुए है।

 

सुपौल के पूर्वी कोसी तटबंध के 19़.92, 20. 20 और 21. 60 पर मंगलवार को दबाव घटने से अभियंताओं को थोड़ी राहत मिली। पिछले दो दिनों से नदी इन स्परों पर काफी दबाव बना हुआ था। इन स्परों पर जियो बैग, नाइलोन केट द्वारा फ्लड फायटिंग कार्य किये जा रहे है। बीते तीन दिनों से कार्यपालक अभियंता इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में टीम कैम्प कर रही है।

पश्चिमी कोसी तटबंध के सिकरहट्टा मझारी निम्न सुरक्षा बांध पर 8.20 और 9.40 किलोमीटर पर पानी का दबाव बढ़ने से सुरक्षा बांध पर खतरा मंडराने लगा है। मंगलवार को कोसी नदी का जलस्तर 1 लाख 78 हजार मापा गया।

 

Follow us on facebook www.fb.com/aapnabihar

pk: