आज से पीपा पुल बंद और गांधी सेतु पर नो एंट्री, ऐसे जाए गंगा पार

आज से गांधी सेतु पर हल्के वाहनों के लिए नो इंट्री लागू हो गई है। अब सभी छोटी गाड़ियां नव उद्घाटित दीघा-सोनपुर जेपी सेतु से होकर जाएंगी। अगर बाइक और कार से भी पटना जाना है तो आपको सोनपुर से जेपी सेतु हो कर ही पटना जाना होगा। इसलिए अब पटना जाने और पटना से आने के लिए नए यातायात रूट का पालन करना होगा। बिहार में मानसून इंट्री कर चुका है और गंगा नदी की बढ़ते जल स्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने पीपा पुल को बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद आज से पीपा पुल पर परिचालन बंद करके उसे खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

अब बरसात के बाद ही पीपा पुल को फिर से लगाया जाएगा। पीपा पुल के बंद हो जाने से कहीं गांधी सेतु पर दबाव न बढ़ जाए इसलिए, हल्की गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया है। अब गांधी सेतु से सिर्फ भारी वाहन ही क्रॉस करेंगे। बाकियों को दीघा वाले जेपी पुल का सहारा लेने होगा। पीपा पुल से गुजरने वाले वाहनों में सिर्फ टेंपो का ही परिचालन गांधी सेतु से होगा। वही गांधी सेतु पर ट्रकों और बसों का परिचालन पूर्ववत होता रहेगा।

Search Article

Your Emotions

    %d bloggers like this: