CBSE, ICSE व बिहार बोर्ड के परीक्षार्थी ध्‍यान दें, जानिए कब आयेगा आपका रिजल्‍ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 30 मई को प्रकाशित होगा। वहीं, मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 15 जून तक संभावित है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टॉप-100 वाले परीक्षार्थियों की कॉपी का मूल्यांकन दोबारा कराया जाएगा।

 

बोर्ड प्रशासन इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ देने का दावा कर रहा है। हालांकि बोर्ड सूत्र बताते हैं कि अगर तीनों संकाय का रिजल्ट तैयार नहीं हुआ तो सबसे पहले विज्ञान संकाय का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। वहीं मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 10 से 15 जून के बीच आ सकता है।

 

सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट कल आने की संभावना 

 

एक ओर बिहार बोर्ड के रिजल्ट की संभावित तिथि आगे बढ़ रही है तो दूसरी ओर सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट 24 मई को जारी हो सकता है। वहीं सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट दो जून तक जारी होगा। हालांकि सीबीएसई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना रिजल्ट के बारे में जारी नहीं की गई है। जबकि आईसीएसई बोर्ड ने अपने रिजल्ट के बारे में कहा है कि रिजल्ट प्रकाशन के दो दिन पहले तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

 

आइसीएसई के रिजल्‍ट 24 मई तक आने की संभावना है। सीबीएसई की 10वीं परीक्षा का रिजल्‍ट भी इसी महीने आएगा।

AapnaBihar: