बिहार दिवश के मौके पर सरकार ने यूथ को दिया फ्री Wi-Fi की सुविधा।

रंगा रंग कार्यक्रम के साथ बिहार दिवस शुरू, सरकार ने यूथ को दिया फ्री Wi-Fi की सुविधा…

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर तीन दिनों तक चलने वाले बिहार दिवस का उद्घाटन किया।

सीएम ने इस अवसर पर वीरों का बिहार सीडी भी लांच किया।

नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा अतीत गौरवशाली रहा है। हम कुछ सालों तक सोते हुए उन गौरवशाली पलों के हसीन ख्वाबों में खोए हुए थे। लेकिन, अब हम नींद से जाग चुके हैं। नया इतिहास रचने की अंगड़ाई ले रहे हैं। इस बार बिहार दिवस का थीम ‘नशामुक्‍त बिहार’ है। मुख्‍यमंत्री ने फ्री wi-fi सेवा का उद्घाटन किया। बिहार दिवस का थीम ‘नशामुक्ति’ है। आज से नशामुक्ति का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। बीते साल 21 मार्च से हमने नशाबंदी शुरू किया था। इसका पहला चरण आज समाप्‍त हो रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए आए सभी लोगों को धन्‍यवाद देते हुए कहा, कि 10 अप्रैल से शुरू होने वाले चंपारण यात्रा शताब्‍दी समारोह का थीम भी नशाबंदी ही होगा। सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 17 अप्रैल को राष्‍ट्रपति भी आएंगे। सीएम ने कहा कि हम राज्‍य की नई पीढ़ी तक गांधीजी के विचारों को पहुंचाने के उदेश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। हम गांधीजी के विचार अपनाएं और उनके अहिंसा का संदेश नई पीढ़ी तक पहुंचायें ये बहुत जरूरी है।

 

Search Article

Your Emotions