बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इण्टर के परीक्षा में किया बदलाव।

BSEB: वर्ष 2016-17 season की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गई।

वहीं 2017-18 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में हो सकती है कुछ बदलाव, प्राप्त जानकारी के अनुसार अब प्रतियोगिता परीक्षा की तरह बिहार बोर्ड की इस परीक्षा में भी प्रश्नपत्र के चार सेट बनाए जाएंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि चारो सेट में प्रश्न वही रहेंगे पर सबका क्रम अलग-अलग होगा।

बोर्ड का दावा है की ऐसा करने से नकल रोकने ने बोर्ड को मदद मिलेगी। प्रश्नपत्र के चार कॉपी की व्यवस्था इसी साल होने वाली कंपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान से ही किया जाएगा।

इसके साथ हुए एक बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गवर्निंग बॉडी ने परीक्षा सेंटर को भी ले कर नया फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार अब एक स्कूल तथा एक कॉलेज के स्टूडेंट का परीक्षाकेंद्र दस केन्द्रों पर भी भेजा जाएगा।

अब रैंडमाइजेशन के आधार पर रौल नंबर के अनुसार परीक्षाकेंद्र बनाए जाएंगे। गवर्निंग बॉडी का कहना था कि इस से कदाचार रुकेगा क्यूंकि एक स्कूल के स्टूडेंट का एक ही जगह सेंटर होता है तो सेंटर मैनेज कर कदाचार करवाया जाता है।

pk: