फिर इस रियल लाइफ सिंघम ने याद किया बिहार को।

हर बार की तरह इस बार भी बिहार को याद कर रियल लाइफ सिंघम शिवदीप लांडे ने यह साबित किया कि बिहार उनके दिल में बस्ता है।

बिहार से जाने से पहले आपन बिहार से बातचीत के दौरान शिवदीप लांडे ने कहा था, कि ये पहचान हमें बिहार ने ही दिया है हमारी सांसे जब तक चलेगी दिल में रहेगा बिहार।

इम्फाल में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे शिवदीप लांडे, चौराहे पर लगे एक बैनर को देखते कहा इस बैनर ने मुझे निःशब्द कर दिया है।

शिवदीप लांडे अपने facebook पोस्ट पर लिखते हैं:-

“HATE traffic police, Obey traffic rules”

आज इम्फाल के एक चौराहें पे लगे इस बैनर ने मुझे निःशब्द कर दिया ।

मुझे याद है जब मैं पटना में ट्रैफिक का जिम्मा लिए दिन भर चौराहों और गलियों में घुमा करता था। मेरे साथी ट्रैफिक पुलिस वाले सर्वदा बिना दिन या रात, बारिश या धुप, आँधी या ओले की परवाह किये, डट कर अपने कर्त्तव्य का पालन करते थे। मेरी एक महिला पुलिस साथी अपने प्रसव के 6 माह के बाद ही तेज़ धुप में यातायात को सामान्य कराने में लगी थी। क्या इतना जोख़िम और फ़र्ज़ के पीछे हमारा इतना दीवानापन केवल इस लिए है ताकि लोग हमसे “घृणा” (Hate) करें??

मैं आज निःशब्द हूँ, मुझे आज……..……………. ….………………………… …………………………………………..

जय हिन्द।

 

pk: