बिहार की बहू शालिनी सिंह की कला प्रदर्शनी दिल्ली में..

 

नई दिल्ली में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने बिहार की बहू शालिनी सिंह की कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।शालिनी की यह पहली कला प्रदर्शनी है, जो 21 जनवरी तक चलेगी.शालिनी ने इस कला प्रदर्शनी का The Untrodden Abyss नाम दिया हैं।

 

 

 

 

 

शालिनी सिंह का परिचय

 

शालिनी सिंह बिहार की बहू हैं. शालिनी की सास मीना सिंह आरा की सांसद रह चुकी हैं. पति विशाल सिंह पटना के कई शैक्षणिक संस्थानों के संचालक हैं.

शालिनी की पेंटर बनने की कहानी

शालिनी सिंह को बंद खिड़कियों को खोलना सदैव अच्छा लगता था. खिड़की खुलते ही प्रकृति रिझाने लगती थी. कई स्कूलों से संबद्ध होने के कारण शालिनी प्रायः स्टेशनरी शॉप में जाया करती थी. दूसरों के लिए कलम-ब्रश खरीदती. धीरे धीरे इसमें रुचि बढ़ती चली गई. शालिनी के रंग निखरने लगे. शालिनी की पेंटिंग की अभी चार सीरिज प्रदर्शनी में Burning Desire, Bricks Of Life,Antarmann & Circles Of Life है. पेंटिंग की कीमत 40000 से 150000 रुपये है.

शालिनी की हर पेंटिंग के पीछे रहस्य छुपा है।

 

Bricks Of Life सीरिज की एक पेंटिंग में शालिनी के साथ के शब्द हैं – ‘आजमाए कई नश्तर..एक भी गहरा न उतरा, हम आज तक तेरे जख्म की जमीन ढूंढते हैं…’

I Heard You श्रृंखला की एक पेंटिंग में शालिनी ने परिचय के शब्द ऐसे जोड़े हैं – ‘बर्दाश्त की हदों को तय कर गए..बस चंद दिनों के फासले,अभी तो उम्र बाकी है..इंतजार-ए-उम्मीद की .’

बिहार के इस बहू ने अपनी कला प्रदर्शनी से सभी के दिलों में जगह बना ली है साथ ही साथ बिहार का रोशन किया हैं।।

AapnaBihar: