पान बेचने वाले की बेटी बनी कराटे की नेशनल चैंपियन।

बिहार के चंपारण जिले के एक बेटी अनुप्रिया ने फिर एक बार साबित किया कि प्रतिभा किसी दायरे में सीमित नहीं रह सकती

बगहा की 11 साल की एक बेटी अनुप्रिया ने राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। उसने नागपुर में संपन्न 33वीं अखिल भारतीय रिपब्लिक कप कराटे प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है।

अनुप्रिया ने अंडर-12 स्तर की प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है। उसके पिता बालाजी जायसवाल बगहा में स्टेट बैंक चौराहे पर पान की दुकान चलाते हैं। मां कुसुम देवी हाउसवाइफ हैं।

अनुप्रिया अपने माता पिता के साथ

 अनुप्रिया ने बताया की उसका सपना बड़ी होकर कराटे में महारत हासिल कर ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का है। और वो इस सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक अर्जुन मलहोत्रा और शिक्षक एसएन तिवारी को देती है।

pk: