खुशखबरी : बिहार में नियुक्त होंगे 9000 असिस्टेंट प्रोफेसर

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में 9000 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी। मार्च 2016 तक 3600 प्रोफेसर, जबकि वित्तीय वर्ष 2017 तक पूरे राज्य के कॉलेजों के लिए 9 हजार प्रोफेसर बहाल किए जाएंगे। सेकेण्ड्री स्कूलों के लिए भी शिक्षक बहाल होंगे।

वह शनिवार को आरके साहा महिला कॉलेज के छात्रावास लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में बिहार सरकार शिक्षा के विकास के लिए 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का बजट बनाया है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ सके। प्लस टू के बाद छात्र व छात्राओं को 4 लाख का स्टडी लोन भी मिलेगा।

AapnaBihar: