बिहार में इस विशेष अवसर पर पीएम मोदी सहित जुटेंगे देश और दूनिया के कई नामचीन दिग्गज और सितारे

पटना साहिब में 5 जनवरी 2017 को दशमेश पिता साहिबश्री गुरु गोविंद सिंहजी का 350 वां प्रकाश पर्व आयोजित होने जा रहा है। प्रकाश पर्व को लेकर तख्त परिसर को भव्य बनाया गया है। अभी से गुरुघर जगमग करने लगा है। वहीं परिसर में अंडरग्राउंड पार्किंग व तीन मंजिले भवन का निर्माण कराया गया है। मौके पर लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गांधी मैदान में टेंट सिटी बसायी जा रही है। बाइपास और कंगन घाट में भी श्रद्धालुओं के आवास व लंगर की व्यवस्था रहेगी।

वही गुरु गोबिन्द सिंह की जयंती पर होने वाले 350 वें प्रकाश पर्व में शामिल होने के न्योता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। आज तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना सहिब के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से मिलकर उन्हें जनवरी 2017 में होने वाले प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने सहर्ष ही आमंत्रण स्वीकार कर लिया।

AapnaBihar: