खुशखबरी : भोजपुरी जल्द होगी आठवीं अनुसूची में शामिल ~ राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री #राजनाथ सिंह ने कहा कि भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर केंद्र सरकार भी संजीदा है.

उन्होंने कहा कि इसे प्रधानमंत्री ने भी अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. राजनाथ ने शनिवार को राजधानी स्थित शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में भोजपुरी अध्ययन शोध केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही.

सिंह ने कहा, ‘भोजपुरी में एक मिठास है, किसी भी प्रसंग का भोजपुरी में जल्दी रिएक्शन आता है. मैं गृहमंत्री हूं, इसलिए सुरक्षा पर विशेष ध्यान देता हूं. इस समय आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती हैं और हम इसका मुकाबला कर रहे हैं.’
भोजपुरी बोलने वालों से इसके लिए पूछेंगे तो वे कहेंगे, ‘ना हमरे के आटा चाही, ना हमरे के टाटा चाही, हमनी के पाकिस्तान में सन्नाटा चाही.’

उन्होंने कहा, ‘भोजपुरी देवनागरी से अलग है. हम भोजपुरी का सम्मान करते हैं. भोजपुरी फिल्मों ने भाषा को आगे बढ़ाया है. हमारी सरकार ने मालिनी अवस्थी को भोजपुरी गीतों के लिए पद्मश्री दिया.

इस विवि ने भोजपुरी रिसर्च सेंटर को मूर्त रूप देने के बारे में सोचा, जो काफी सराहनीय है.

AapnaBihar: