मुख्यमंत्री का ऐलान : बिहार में बनेगा अंतराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने खेल दिवस सम्मान समारोह में ऐलान किया की नालन्दा में अंतराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स का निर्माण किया जायेगा.

बिहार में बेहतर खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। पटना में मोइनुल हक स्टेडियम का विकास किया गया है। बिहार में स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण होगा। नालंदा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। ये बाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में खेल दिवस सम्मान समारोह में कही।

नीतीश ने कहा कि नालंदा के खंडहर को देखने देश-दुनिया से लोग आते हैं। उसे पुनर्जीवित किया गया। अब वहां नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि में पढ़ाई भी हो रही है। वहां एक आइटी सिटी बनाया जाएगा। साथ ही वहां स्पोर्ट्स एकेडमी बनाया जाएगा। निकट ही एक क्रिकेट स्टेडियम भी बनेगा। इन सब के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पूछते हैं कि हमारे यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हागा? इसक लिए हम काम कर रहे हैं। हमारा काम है इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, जो हम कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में खेलकूद की गतिविधियां बढ़नी चाहिए। युवाओं को अवसर मिलने चाहिए।

Search Article

Your Emotions