खुशखबरी : बिहार में स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली

बिहार के वैसे युवाओं के लिये खुशखबरी है जो स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं. बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर बहाली निकालने जा रहा है. जिसमें एएनएम के 7000 पदों के अलावा ड्रेसर जैसे पदों के लिये 1300 पदों को भरा जायेगा. इसके लिये विभाग ने बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग सूचना दे दी है. बिहार विधान परिषद में सदस्यों के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में ड्रेसर के 1916 पद स्वीकृत हैं. मंत्री ने बताया कि फिलहाल ड्रेसरों की संख्या काफी कम है. संख्या के हिसाब से वह मात्र 329 हैं. इन पदों को भरने के लिये अधिसूचना आयोग को भेज दी गयी है.

2014 में इनकी सेवा की नियमावली बनी. बाद में इसमें संशोधन की जरूरत महसूस हुई. संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच रिक्त पदों के लिए अधियाचना भी आयोग को भेज दी गई है.
सदस्यों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के भोजन की राशि दोगुनी कर दी गई है. सोमवार से यह व्यवस्था पीएमसीएच में लागू हो गई. मरीजों को अब 50 की जगह सौ रुपए का भोजन व नाश्ता मिलेगा.
राधाचरण साह के तारांकित प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 18 जिलों के 20 अस्पतालों में डायलिसिस की व्यवस्था है.

Aapna Bihar: