खुशखबरी: बिहार में होगी एक लाख शिक्षकों की बंपर बहाली

टिईटी पास छात्रों के लिए बिहार सरकार ने बहूत बडी खुशखबरी दी है।  एक लाख शिक्षकों को बहाल करने के लिए सरकार स्पेशल टीईटी आयोजित करने पर भी विचार कर रही है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने भी सरकार को प्रतिवर्ष टीईटी की परीक्षा आयोजित करनने का निर्देश दिया था। उधर सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों के लिए टीईटी आयोजित करने पर मंथन जारी है। शिक्षक रिक्ति का ब्यौरा प्राप्त होने के बाद टीईटी की तिथि के संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

 

इसको लेकर शनिवार को पटना में प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर रूपरेखा तैयार किया जाएगा। बैठक में सभी जिला शिक्षा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को बुलाया गया है। उनसे जिलों के विद्यालयों के शिक्षकों का विवरण मांगा गया है। विवरण प्राप्त होने के बाद नियोजन का प्रस्ताव कैबिनेट को विचार करने के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नवंबर-दिसंबर तक जिलावार नियोजन कैंप आयोजित कर एक लाख शिक्षकों की भर्ती होगी। 

 

 

Search Article

Your Emotions