तेजस्वी ने कहा था बिहार में जंगलराज तो दिल्ली और पंजाब में क्या है?

तेजस्वी ने कहा था कि यदि रोड रेज की वजह से हुई हत्या को ‘जंगलराज’ कहा जा रहा है तो फिर जनवरी में पठानकोट एअर फोर्स स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला, जहां पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा सात भारतीय जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी, को क्या कहेंगे।
– अपोजीशन के नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधने पर तेजस्वी ने कहा, “अगर बिहार में रोड रेज की घटना को ‘जंगलराज’ कहा जा रहा है तो ऐसी घटनाएं सबसे ज्यादा दिल्ली में होती हैं तो क्या वहां जंगलराज नहीं है?”
– “हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और पठानकोट एअरबेस पर हुआ आतंकी हमला भी ‘जंगलराज’ है।”
– बता दें कि ‘जंगलराज’ वर्ड का इस्तेमाल तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव और उनकी मां राबड़ी देवी के टेन्योर के दौरान वहां के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर किया गया था। दोनों ने बिहार में 15 साल तक राज किया।

AapnaBihar: