चुनाव नतीजा : क्या कांग्रेसमुक्त होगा भारत???

दिल्ली: राज्यों में हुए चुनाव का आज नतिजा आ रहा है। असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान के मुताबिक तमिलनाडु में एआईडीएमके, बंगाल में टीएमसी, असम में बीजेपी, केरल में लेफ्ट गठबंधन और पुडुचेरी में डीएमके गठबंधन आगे है। वहीं कांग्रेस के लिए चौकानी वाली बात यह है कि पांचों राज्यों में पार्टी को नुकसान होते दिख रहा है।

article-2519560-19EA130D00000578-79_638x413

बीजेपी असम में पहली बार सरकार बनाने के करीब है.

बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा कि असम में बीजेपी को भारी बहुमत मिल रही है। इसके लिए उन्होंने असम की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता ने बदलाव के लिए वोट किया।

नरेन्द्र मोदी और बीजेपी का कांग्रेसमुक्त भारत का सपना सच होते दीख रहा है।

Aapna Bihar E Media

Search Article

Your Emotions