बिहार के आनंद कुमार प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगें लेक्चर

पटना के सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है| वैसे तो आनंद कुमार अपने कामों से देश-दुनिया में पहले से ही जाने जाते हैं मगर इसी साल उनकी जिंदगी पर आई फिल्म के बाद उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है|

बिहार के प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार को विश्वभर में प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनियन और विश्व की सबसे पुरानी कैंब्रिज विश्वविद्यालय के डिबेटिंग एंड फ्री स्पीच सोसाइटी ने भाषण देने के लिए आमंत्रित किया है|

ज्ञात हो कि इंग्लैंड में स्थित कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने कभी पढाई के लिए उनको आमंत्रित किया था मगर पैसे की कमी के कारण वे वहां नहीं पढ़ सके थें|

विश्वविद्यालय द्वारा भाषण देने के लिए बुलाय जाने पर आनंद कुमार ने अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज लग रहा है जैसे सपना पूरा हो गया है । कभी पैसे के आभाव में एडमिशन मिलने के बावजूद कैंब्रिज नहीं जा सका था और आज कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के उस मंच पर बोलने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है जहाँ रोनाल्ड रेगन और विंस्टन चर्चिल जैसे लोग बोल चुके हैं l”

दो दशक पहले की थी सुपर-30 की स्‍थापना

आनंद ने पटना में दो दशक पूर्व सुपर-30 की शुरुआत की थी. इसका मकसद समाज के वंचित वर्गों के बच्चों को प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रवेश के लिए बिना शुल्क लिए कोचिंग देना है. कैम्ब्रिज यूनियन ने आनंद कुमार को लिखे पत्र में कहा, ‘आपके निस्वार्थ सुपर-30 कार्यक्रम ने भारत में सामाजिक और शैक्षिक बाधाओं को तोड़ने में मदद की है. इसने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया है.’

Search Article

Your Emotions