अंतराष्ट्रीय हिंदी साहित्यिक सम्मेलन 2019 के अंतर्गत सीतामढ़ी के अमन हुए पुरस्कृत

कनाडा की संस्था द्वारा सीतामढ़ी का अमन पुरस्कृत विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा के तत्त्वावधान में आयोजित अंतराष्ट्रीय हिंदी साहित्यिक सम्मेलन 2019 के अंतर्गत हुए अंतरराष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में सीतामढ़ी जिले के चोरौत प्रखंड निवासी अमन आकाश को दूसरा स्थान मिला है।

निबंध का विषय “विश्व शांति” था। देशभर से भेजी गयी हजारों प्रविष्टियों में अमन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। संस्थान ने उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले भी अमन को दर्जनों बार निबंध, स्लोगन, कविता, रचनात्मक लेखन के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है।

अमन के पिता राकेश लाल कर्ण सहारा इंडिया में कार्यरत हैं तथा माता आभा कर्ण शिक्षिका हैं। अमन ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मीडिया स्टडीज में एमफिल किया है। सोशल मीडिया पर उनके आलेख बस टू पटना को पाठक खूब पसंद कर रहे हैं। पुरस्कार के लिए उन्होंने माता-पिता तथा शिक्षिका डॉ. मोनिका देवी शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

ज्ञात हो कि अमन आकाश द्वारा लिखी गयी प्रसिद्ध लेख श्रृंखला ‘बस टू पटना’ समेत अनेक लेखों को आप aapnabihar.com पर पढ़ सकते हैं|

Search Article

Your Emotions