बड़े बॉलीवुड स्टार और अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों को फिटनेस ट्रेनिंग देती है बिहार की प्रतिभा

बिहारी लोगों के बारे में देश में कई गलत धारणायें हैं| ज्यादातर धारणायें नकारात्मक हैं तो कुछ सकारात्मक किस्म के भी हैं| उसी में से एक बिहारी लोगों के प्रतिभा को लेकर है| जब भी बिहारी प्रतिभा की बात आती है तो ज्यादातर लोग उसे प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने से जोड़ देते हैं| मगर ऐसा बिलकुल भी नहीं है| बिहारी लोग सिर्फ यूपीएससी में सफल नहीं होते बल्कि प्रतिभा हर क्षेत्र में अपनी क़ाबलियत का लोहा मनवा रही है|

ऐसी ही एक उदाहरण है बिहार की बेटी प्रतिभा प्रिया उर्फ शिल्पी| बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक छोटे से गाँव से निकलकर प्रतिभा आज देश में फिटनेस ट्रेनर के रूप में आज एक बड़ा नाम बन चुकी है| वे दिल्ली के जनपथ स्थित हाई प्रोफाइल पाँच सितारा होटल ली मीरीडियन में सेलिब्रेटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं|

वे रोजाना बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार, नेशनल खिलाडियों को फिटनेस ट्रेनिंग और टिप्स देती हैं| जिन सेलिब्रेटियों को शिल्पी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुकी है उसमें बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और स्पेन की ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता कैरोलिना मैरीन, साइना नेहवाल, पीवी सिंधू के साथ कई अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और अन्य सेलिब्रेटी हैं|

शिल्पी आज अपने जिले में रोल मॉडल बन चुकी है| वहां के लोगों के लिए शिल्पी ने सफलता की नयी परिभाषा गढ़ रही है| वह लड़कियों के लिए आदर्श बन चुकी है|

यही कारण है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने उसे ‘युथ आईकन’ घोषित किया था| यही नहीं, अपनी प्रतिभा के लिए शिल्पी गोवा के राज्यपाल डॉ. मृदुला सिन्हा से भी सम्मानित हो चुकी है|

ज्ञात हो कि शिल्पी राज्यस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं । नेशनल में ईस्ट जोन में बीआर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय को दो बार प्रतिनिधित्व कर चुकी है। शिल्पी एनसीसी की भी बेस्ट कैडेट रही है। दिल्ली के थल सैनिक कैम्प और आगरा के एडवांस्ड लीडरशिप कैम्प में मैप रीडिंग कॉम्पिटिशन में भी शिल्पी को गोल्ड मेडल मिल चुका है। शूटिंग में भी अवार्ड मिला और एनसीसी में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार झारखण्ड के एनसीसी निदेशालय द्वारा भी शिल्पी को सम्मानित किया जा चुका है।

बिहार की लड़कियां लड़कों से कतई कम नहीं है| उन्हें जब-जब मौका मिला है, उन्होंने राज्य और देश का नाम रौशन किया है| बिहार की शिल्पा उसकी एक उदाहरण है|

Input by: Ranjeet Purbey 

 

 

 

Search Article

Your Emotions