2297 Views

Job in Bihar: बिहार में 40 हज़ार सरकारी शिक्षकों की होगी बहाली, यह है शेड्यूल..

बिहार में करीब 40 हजार माध्यमिक एवं प्लस-टू शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सोमवार को नियोजन का शेड्यूल जारी करते हुए सभी नियोजन इकाइयों को यह आदेश दिया है कि पांचवें चरण की जो नियोजन प्रक्रिया चल रही है, उसे पूरा करते हुए छठे चरण की नियुक्ति की कार्रवाई एवं प्रक्रिया का निर्धारण सुनिश्चित करायेंगे।

विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने 29 जुलाई तक सभी जिला परिषद एवं नगर निकाय नियोजन इकाइयों को खाली पदों तथा अतिरिक्त पदों की अंतिम सूची तैयार करने का आदेश दिया। इसके बाद 27 अगस्त से 26 सितम्बर तक अभ्यर्थियों से आवेदन जमा लिया जाएगा।

भर्ती के लिए योग्यता:
माध्यमिक शिक्षक पद में आवेदन करने के लिए स्नातक और बीएड के साथ एससीईटी-1 उत्तीर्ण होना चाहिए.

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए.

इन विषयों के शिक्षकों के पद है खाली
उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, आर्ट विषयों के लिए शिक्षकों के पद खाली हैं. वहीं, माध्यमिक स्तर पर विज्ञान, अंग्रेजी, गणित के अलावा अन्य कई विषयों में शिक्षकों के पद खाली हैं.

यहां देखें नियोजन शेड्यूल
– 27 अगस्त 26 सितम्बर तक नियोजन इकाइयों में जमा होंगे आवेदन
– 27 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक : मेधा सूची की तैयारी
– 14 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का अनुमोदन
– 19 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन
– 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक मेधा सूची पर आपत्ति ली जाएगी
– 11 नवम्बर को आपत्तियों का निराकरण
– 15 नवम्बर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
– 18 से 22 नवम्बर तक मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच या सत्यापन
– 25 नवम्बर को जिला परिषद व नगर निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन
– 26 नवम्बर को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण

 

Search Article

Your Emotions