कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिखाया गया आनंद कुमार पर बनी फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर

पटना के सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार कभी पैसे के कमी के कारण कैंब्रिज यूनिवर्सिटी नहीं जा सके मगर आज उनके जिन्दगी पर बनी फिल्म ‘सुपर 30’ वहां तक पहुँच चुकी है|हाल ही में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने आनंद कुमार को अपने यूके-एशिया समिट में में बोलने के लिए बुलाया था| जहाँ उनके मौजूदगी में वहां के छात्रों को ‘सुपर 30’ का ट्रेलर दिखाया गया|

मौके पर आनंद कुमार ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के सामने मोटिवेशनल स्पीच दी| उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह उस राज्य से हैं जो नालंदा यूनिवर्सिटी और विक्रमशिला जैसे शैक्षणिक संस्थाओं के लिए जाना जाता है| उन्होंने शिक्षा की शक्ति से बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी फिल्म सुपर 30 वंचित वर्ग को प्रेरित करेगी|

बता दें कि आनंद कुमार पर बनी फिल्म ‘Super 30’ 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है|

कैम्ब्रिज में नहीं कर सके थे पढ़ाई
आनंद कुमार का 1994 में आगे की पढ़ाई के लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में सिलेक्शन हुआ था| आनंद के पिता पोस्टल सर्विस में कर्मचारी थे और चिट्ठी छांटते और बांटते थे| आनंद कहते हैं, ”हमारा एडमिशन हो चुका था, लेकिन हमारे पास इतना भी पैसा नहीं था कि फ्लाइट पर बैठने का दे सके|

पिता जी की टेंशन बढ़ती गई और इसी चक्कर में उनकी अचानक मौत भी हो गई| इसके बाद लगा कि ऐसे बच्चे बहुत होंगे, जिनकी पढ़ाई पैसे के चलते छूट जाती है| और फिर हमने ऐसे बच्चों को पढ़ाने का फैसला किया| हमने तमाम बच्चों को चुन कर घर में रख कर के पढ़ाना शुरू किया|

ज्ञात हो कि इस साल आनंद कुमार के सुपर 30 से 18 छात्रों ने आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है और इसी के साथ आनंद कुमार ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हाल ही में, बिहार के कोचिंग सेंटर के पूर्व छात्र सोशल मीडिया पर सुपर 30 में उनके वास्तविक जीवन शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे ऋतिक रोशन की प्रशंसा व्यक्त करते हुए नज़र आये थे।

सुपरस्टार को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है और हर कोई बड़े पर्दे पर अभिनेता का यह करिश्माई अभिनय देखने के लिए उत्सुक है। ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 में एक गणितज्ञ के किरदार में नज़र आएंगे, जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते है। एचआरएक्स फिल्म्स के साथ मिलकर रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है सुपर 30, जो साजिद नाडियाडवाला फिल्म, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फ़िल्म 12 जुलाई 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Search Article

Your Emotions