बिहार के आईएएस साकेत कुमार बने गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में सबसे शक्तिशाली मंत्री और सरकार में नंबर 2 अमित शाह ने अपने निजी सचिव के रूप में एक बिहारी को चुना है| बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2009 बैच अधिकारी साकेत कुमार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह का निजी सचिव (PS) बनाया गया है।

साकेत 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैैं। हाल तक वह पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के पूर्व वह भवन निर्माण विभाग में अपर सचिव के रूप में तैनात थे। वह बिहार स्थित मधुबनी के रहने वाले हैैं।

आईएएस साकेत कुमार बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं. उनके पिता मधुबनी के एक कॉलेज में प्रोफेसर थे| उन्‍होंने अपनी स्‍कूल की पढ़ाई डॉन बास्‍को मधुबनी और मॉडल स्‍कूल दिल्‍ली से पूरी की| साकेत ने ग्रेजुएशन और पीजी की पढ़ाई दिल्‍ली के हिंदू कॉलेज से की| वर्ष 2009 के आईएएस एग्‍जाम में उनकी 13वीं रैंक आई थी|

साकेत कुमार ने दूसरे प्रयास में ही आईएएस की परीक्षा में टॉप किया था| संघ लोक सेवा आयोग में उनका 13वां रैंक आया था| इसके साथ ही उन्‍होंने आईएएस की परीक्षा में बिहार में टॉप किया था| चयन के बाद उनकी पोस्टिंग बिहार में भी रही है| वह समस्‍तीपुर में डीडीसी और वैशाली में एसडीओ का पद संभाल चुके हैं| वह खगडिया और बांका के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं|

Search Article

Your Emotions