दिल्ली की तरह पटना के सड़कों पर भी दौरेंगी सीएनजी बसें, जारी हुआ टेंडर

दिल्ली और देश के अन्य बड़े शहरों के तरह अब पटना में भी सीएनजी बसें दौरेंगे| बिहार राज्य परिवहन निगम जल्द ही पटनावासियों को सीएनजी बसें मुहैया करवाने की कोशिश में है| निगम ने कुल 20 बसों की खरीद के लिए टेंडर निकाले हैं जिनमें 10 सीएनजी हैं और 10 डीजल|

अगस्त से सड़कों पर सीएनजी से चलने वाली बसें दौड़ लगाने लगेंगी। शहर के 14 रूटों पर वर्तमान में 120 सिटी बसें चल रही हैं। 50 हजार से अधिक यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं। 

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटनावासियों ने सिटी बस सेवा को पसंद किया है। यातायात व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव आया है। सिटी बसों के चलने के कारण बहुत से लोगों ने अपने वाहन के बदले सिटी बस से कार्यालय आना-जाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सीएनजी बसों के चलने से शहर के प्रदूषण में काफी कमी आएगी।

नयी बसों के आने से बीएसआरटीसी की नगर सेवा के बसों की संख्या बढ़ कर 130 को जायेगी| इनमें 120 डीजल चालित, जबकि  10 सीएनजी बसें होंगी| ज्ञात हो कि इन दिनों बीएसआरटीसी की नगर सेवा के अंतर्गत 110 बसें चल रही हैं, जिनमें से सभी डीजल चालित हैं| पहले चरण में सभी 10 बसें शहर के भीतर ही दिया जायेगा और बाद वाले चरण में आसपास के जिलों में सीएनजी बसें चलेंगी|

Search Article

Your Emotions