दिल्ली की तरह, अपने पटना शहर में भी दौरेगी मेट्रो ट्रेन

देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो को दौराते देखकर, हर बिहारी की यह चाहत होती थी कि अपने राजधानी पटना में भी यह मेट्रो ट्रेन दौरे| यह सपना वर्षो पुराना है, मगर आज यह सपना हकीकत बनने के तरफ अपना पहला कदम बढ़ा देगा|

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज पटना जू (चिडि़याघर) के गेट नंबर एक के पास पटना मेट्रो का शिलान्‍यास, रिमोट के जरिए बरौनी से करेंगे|

इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिहार नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा भूमि पूजन करेंगे।

डीपीआर के अनुसार 24 स्टेशनवाले  मेट्रो रेल की 2024 तक सेवा शुरू हो जायेगी| शहरी परिवहन मंत्रालय द्वारा कराये गये आकलन के अनुसार 2024 में प्रति दिन पांच लाख 43 हजार यात्री सफर करेंगे| इसमें इस्ट-वेस्ट कोरिडोर में पिक आवर में एक तरफ से प्रति घंटे 14481 यात्री सफर करेंगे| नार्थ-इस्ट कॉरोडोर में प्रति दिन तीन लाख 31 हजार यात्रियों के सफर करने का अनुमान है जिसमें पिक आवर में एक तरफ से 10689 यात्री प्रति घंटे यात्रा करेंगे|
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पटना मेट्रो के अलावा, इसमें बरौनी रिफाइनरी की क्षमता विस्तार, जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन के विस्तार, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, नगर विकास, रेल के साथ-साथ नदी रिवर फ्रंट विकसित करने की योजनाएं शामिल हैं।

Search Article

Your Emotions