24 दिसंबर को दरभंगा एअरपोर्ट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास

बिहार के दरभंगा से हवाई सफ़र शुरू होने का सपना अब हकिकत में बदल रहा है| 24 दिसंबर को दरभंगा एयरपोर्ट के आंतरिक टर्मिनल और रनवे का कार्यारंभ होगा| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु इसका शिलान्यास करेंगे|

लंबे समय से लोग दरभंगा एयरपोर्ट खोलने की मांग कर रहे थे जिसे सरकार ने आखिरकार पूरा कर दिया है| सबकुछ अगर सही रहा तो जुलाई में एअरपोर्ट बन के तैयार हो जायेगा| 

ज्ञात हो कि 24 दिसंबर को शिलान्यास होने जा रहा दरभंगा एअरपोर्ट रीजनल कनेक्टविटी स्कीम के तहत बिहार का यह पहला एयरपोर्ट होगा जहां से विमानों की आवाजाही के लिए सुविधा उपलब्ध होगी|

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु 24 दिसंबर को चार्टर्ड विमान से दोपहर 1:30 बजे दिल्ली से दरभंगा पहुंचेंगे| उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, रामकृपाल यादव भी समारोह में शिरकत करेंगे|

दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे के सुदृढ़ीकरण और टर्मिनल निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी पीआरएल प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर और कर्मचारी दरभंगा एयरपोर्ट पर बेसिक काम की शुरुआत भी कर दी है|

दरभंगा एयरपोर्ट बनने से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर कुछ घंटों की दूरी पर रह जाएंगे. इसके अलावा दरभंगा फोर लेन हाईवे से भी जुड़ा है तो जिन लोगों को बरौनी बेगूसराय, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा आदि जाना है वो भी दरभंगा उतरकर बस या टैक्सी के जरिए आसानी से अपने घर जा सकते हैं.

Search Article

Your Emotions