खुशखबरी: पटना एयरपोर्ट पर 1216 करोड़ के लागत से बनेगा नया टर्मिनल

पटना एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पटना हवाई अड्डे पर नये घरेलू टर्मिनल भवन और संबंधित अवसंरचना के निर्माण के एक प्रस्ताव को बुधवार को स्‍वीकृति प्रदान की|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति में स्वीकृत प्रस्ताव के तहत 1,216.90 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वहां नया घरेलू टर्मिनल भवन और संबंधित अवसंरचना का निर्माण किया जायेगा|

यह परियोजना प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के लिए घोषित पैकेज का अंग है|

नया टर्मिनल भवन 65,155 वर्ग मीटर का होगा, जिसमें 18,650 वर्गमीटर क्षेत्र भूतल होगा| इससे पटना हवाई अड्डे से सालाना 45 लाख यात्रियों का सुचारु आवागमन हो सकेगा| हवाई अड्डे पर इस समय जो सुविधा है उसमें प्रतिवर्ष 7 लाख यात्रियों के व्यवस्थित आवागनम को संभाला जा सकता है|

हवाई अड्डे का वर्तमान टर्मिनल भवन दो मंजिला पुराना ढांचा है और इसका उपयोग क्षमता से चार गुणा अधिक किया जा रहा है| इस भवन को विश्‍वस्‍तरीय यात्रा सुविधाओं से लैस किया जायेगा|

बिहार का पटना हवाई अड्डा पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख हवाई अड्डों में एक है| पटना एअरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है| काफी दिनों से बिहार के लोग पटना एअरपोर्ट की क्षमता बढ़ने की मांग कर रहे थे| बिहार सरकार ने भी कई बार केंद्र सरकार से नए टर्मिनल बनाने की मांग कर चुकी थी| या टर्मिनल भवन बनने से पटना क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी, जिससे अतिरिक्‍त रोजगार सृजन होगा|

 

Search Article

Your Emotions