खुशखबरी: अब इंतज़ार होगा खत्म, बस अगले कुछ ही महीनों में शरू हो जायेगा दरभंगा एयरपोर्ट

पटना एयरपोर्ट से भी पहले निर्मित दरभंगा एअरपोर्ट का आखिरकार फिर से अच्छे दिन आने वाला हैं| एक बार फिर से दरभंगा एअरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होगी| दरभंगा स्थित वायु सेना केंद्र को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘UDAN’ में शामिल किया गया है, जिसको लेकर कवायद तेज हो गई है|

 सिविल एविएशन मंत्रालय के हालिया ट्वीट के अनुसार जनवरी 2019 तक दरभंगा से हवाई सेवा फिर से शरू हो जाने की उम्मीद है| यही नहीं, हाल ही में दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर जारी किया गया है|

इस संबंध में एक समीक्षा बैठक की गई है| जिसकी अध्यक्षता नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने की| मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर के लिए विमान उड़ान भरेंगे|

ज्ञात हो कि दरभंगा में एयरपोर्ट की बात भारत सरकार के उड़ान योजना से संबंधित ह| दिल्ली में पिछले साल 24 दिसंबर को हुए मिथिला समाज के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जल्द ही दरभंगा से लोग उड़ान सेवा का लाभ उठा पाएंग| इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर दिल्ली में आयोजित अटल-मिथिला सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा था कि बहुत जल्द दरभंगा में एयरपोर्ट बनने की दिशा में केंद्र सरकार आगे बढ़ेग|

दरभंगा के एयरपोर्ट का इतिहास

दरभंगा के एयरपोर्ट का इतिहास बहुत पुराना रहा है|दरभंगा महाराज के समय 1962 से 1972 तक यहां से हवाई जहाज उड़ान भरते थे| जवाहर लाल नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, मदन मोहन मालवीय जैसे कई कद्दावर नेता दरभंगा महाराज के हवाई जहाज में यात्रा कर दरभंगा पहुंचे थे| 1972 के लंबे अरसे के बाद फिर एकबार यहां से हवाई परिचालन शुरू होने जा रही है|

Search Article

Your Emotions