खुशखबरी: सुपर30 में पढ़ सकेंगें अब देश भर के छात्र, 30 से ज्यादा बच्चों का होगा दाखिला

हर साल बिहार के लगभग 30 गरीब बच्चों को आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन का सपना पूरा करने वाली पटना की सुप्रसिद्ध संस्था सुपेर30, अब अपना दायरा बढ़ने जा रही है|  ‘सुपर 30’ में अब सिर्फ 30 स्टूडेंट्स को ही शिक्षा नहीं दी जाएगी, बल्कि देशभर से और भी स्टूडेंट्स इस संस्थान का हिस्सा बनेगे|

‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरुवार को कहा कि अब समय आ गया है कि ‘सुपर 30’ की सफलता का दायरा बढ़ाया जाए| देश के ज्यादा से ज्यादा होनहार जो पैसों की कमी के चलते अपने सपनों को साकार नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए ‘सुपर 30’ ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है|

कैसे होगा ‘सुपर 30’ में सिलेक्शन

आपको बता दें, आनंद कुमार ने बताया, ‘अब सुपर 30 में दाखिले के लिए देश के विभिन्न राज्यों में एंट्रेंस परीक्षाएं आयोजित की जाएगी| जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें 2019 में आईआईटी एंट्रेंस परीक्षा के लिए ‘सुपर 30’ के विशेषज्ञों की देखरेख में तैयारी करने का मौका मिलेगा|

 

वहीं इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के दो शहरों- लखनऊ और वाराणसी में 1 जुलाई को एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी| इसके लिए संबंधित शहरों के चुनिंदा संस्थानों में आवेदनपत्र (फॉर्म) उपलब्ध कर दिया गया है|

आनंद ने बताया परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, साइंस और मैथ में से 10-10 सवाल पूछे जाएंगे| ये परीक्षा एक घंटे की होगी|

आनंद कुमार 16 साल से चला रहें हैं सुपर30

आनंद कुमार 16 सालों से मुफ्त में गरीब तबके के 30 स्टूडेंट्स को आईआईटी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करवा रहे हैं. इस काम में उनका पूरा परिवार उनका साथ दे रहा है| उनकी मां खुद घर में सभी 30 स्टूडेंट्स के लिए खाना बनाती हैं और आनंद और उनके भाई प्रणव कुमार बच्चों को आईआईटी की तैयारी करवाते हैं| आनंद कुमार पर एक बायोपिक भी बना रही है, जिसमें रितिक रोशन मुख्य किरदार निभा रहे हैं| यह फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है|

Search Article

Your Emotions