काश! हमारे भी गाँव मे आते मुख्यमंत्री… | एक सच ऐसा भी

नीतीश

आज कल देखा जा रहा है कि हर कोई व्यक्ति चाह रहा है की काश, बिहार के मुखिया एक बार हमारे गाँव पधारतें

ऐसा इसलिए हो रहा है कि बिहार के मुखिया कुछ दिनों में गया जिला के टिकारी प्रखण्ड के एक गांवों लाव में आने वाले हैं और टिकारी के यह सबसे बड़ा गांव लाव इन दिनों सुखियों में हैं।

मौका है मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा के दौरान लाव गांव आने का।  मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर गांव के वार्ड संख्या 15 का रूप-रंग अचानक बदल गया है। वार्ड 15 की सभी गलियों का पक्कीकरण, नालियों का निर्माण, सभी 144 घरों में बिजली, पानी व शौचालय निर्माण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। पशु शेड, मुर्गी शेड, वर्मी कंपोस्ट शेड, पौधारोपण समेत सरकारी योजनाओं का अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है।

पूरे गांव में मेला जैसा माहौल है। प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसएसपी, विधायक समेत लोगों का आना आम बात हो गई है।लाव में मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए टिकारी समेत आसपास के गांवों के लोगों का कहना है कि ‘काश, मुख्यमंत्री हमारे गांव में भी आते।

लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन से गांव का तेजी से विकास होता। लाव (वार्ड पंद्रह) को छोड़ टिकारी के अन्य गांवों व पंचायतों में अब भी समस्या बरकरार है।

 

 

Search Article

Your Emotions