जारी हो गया बिहार में नीतीश सरकार के नये मंत्रियों के नाम

बिहार में नई कैबिनेट के चेहरों का ऐलान कर दिया गया है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में 27 मंत्रियों को शामिल किया जाना है. शनिवार की शाम पांच बजे इन लोगों को राजभवन में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ .

कैबिनेट में सहयोगी के रूप में एनडीए के विधायकों और विधान पार्षदों को भी शामिल किया गया है. कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या पर नजर डालें तो जेडीयू से 14 और एनडीए से भी 13 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलायी गई.

 

जेडीयू के वो विधायक जो मंत्री पद के लिए तय किए गए

 

1- ललन सिंह

2- विजेंद्र यादव

3- कृष्णनंदन वर्मा

4- महेश्वर हजारी

5- मदन सहनी

6- संतोष निराला

7- खुर्शीद आलम फिरोज

8- शैलेश कुमार

9- जयकुमार सिंह

10- मंजू वर्मा

11- कपिल देव कामत

 

बीजेपी की ओर से मंत्री बनने के लिए तय किये गये नाम

 

1- नंदकिशोर यादव

2- प्रेम कुमार

3- रामनारायण मंडल

4- मंगल पांडेय

5- विनोद नारायण झा

6- सुरेश शर्मा

7- कृष्ण कुमार ऋषि

8- विनोद कुशवाहा

9- राणा रणधीर

 

लोजपा से केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रासलोपा और जीतन राम मांझी की पार्टी हम का कोई विधायक मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं होगा।

Search Article

Your Emotions