AIIMS प्रवेश परीक्षा में बिहार के ऋषभ राज को 6वां स्थान

AIIMS के एमबीबीएस कोर्स की प्रवेश परीक्षा में जमुई जिले के झाझा के ऋषभ राज ने 99.99 फीसद पर्सेटाइल के साथ छठी रैंक प्राप्त की है। ओबीसी कैटेगरी में वह ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ऋषभ के पिता झाझा में छोटे दुकानदार हैं। बड़ी बहन आइएसएम धनबाद में पढ़ाई कर रही है। ऋषभ मैटिक झाझा के संत जोसेफ स्कूल से 92.8 फीसद और 12वीं राजधानी के नेउरा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल से 96.5 फीसद अंकों के साथ किया है। डॉ. एजीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाला ऋषभ मेडिकल की तैयारी कोटा में रहकर भी किया है। वहीं, चौथी रैंक प्राप्त करने वाले नीपुण चंद्रा का परिवार ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला है। आइएएस पिता नितिन चंद्रा और मां शालिनी चंद्रा पटना में रहती हैं।

वही जनरल कैटेगरी में राजधानी के नयन उप्पल 151वीं रैंक प्राप्त कर अव्वल रहे। दूसरे स्थान पर 349वीं रैंक प्राप्त कर पटेल नगर का सौम्या प्रग्लद हैं। 350वीं रैंक प्राप्त कर आयुष रंजन तीसरे स्थान पर हैं। किसान के बेटे गोपालगंज के चंदर साह को ऑल इंडिया में 363वीं रैंक मिला है। परीक्षा संचालन से जुड़े सूत्र और विशेषज्ञों के अनुसार पिछले साल सूबे के 180 के आसपास परीक्षार्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए थे। इस साल एम्स द्वारा प्रथम काउंसिलिंग के लिए जारी सूची में 200 से अधिक परीक्षार्थी बिहार से हैं।

Search Article

Your Emotions